Patna: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया. सिन्हा ने राजद को चुनौती देते हुए कहा कि है लालू प्रसाद में हिम्मत तो वो यह घोषित करें कि जो यादव समाज का पढ़ा-लिखा और काबिल आदमी होगा हम उसको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएंगे. उसको प्रदेश अध्यक्ष बनाएंगे और अगला मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार से नहीं बनेगा. वो यह घोषणा करें तब ही सच्चा सामाजिक न्याय होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू यादव ने बिहारी शब्द को बदनाम, कलंकित और गाली बनाकर बिहार को जो उपहार दिया है वह उपहार हम आने वाली पीढ़ी को नहीं देंगे.
हम उनकी जाति में भी जाकर सदस्य बनाएंगे
विजय ने कहा कि लालू यादव अपने परिवार की जमींदारी बढ़ाना चाहते हैं. हम उनकी जाति में भी जाकर सदस्य बनाएंगे और उस समाज के प्रतिभावान को आगे बढ़ाएंगे. हम बिहार की प्रतिभा और मान-सम्मान को बढ़ाएंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले लालू प्रसाद यादव सिंगापुर गए थे. वहां से लौटते ही अपने पुराने अंजाज में विरोधियों पर हमलावर हो गए. राजद सुप्रीमो ने एक्स हैंडल पर आरएसएस और बीजेपी को घेरते हुए लिखा था कि इनका कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनकी क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना विवश करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता : डॉक्टर संदीप घोष गिरफ्तार, धरना-प्रदर्शन जारी, टीएमसी विधायक के कसाई वाले बयान पर विवाद
Leave a Reply