ने लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में जेल प्रबंधन और गृह विभाग से जवाब मांगा
लालू का HRCT जांच किया जाएगा
लालू प्रसाद से मिलने के लिए उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती रिम्स पहुंची हैं. वही छतरपुर के पूर्व विधायक और पार्टी के नेता राधाकृष्ण किशोर रिम्स पहुंचे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव का HRCT( हाई रेजोल्यूशन सीटी स्कैन) जांच किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-lalu-prasad-yadavs-health-critical-stir-in-rims-paying-ward/19830/">रांची:लालू प्रसाद यादव की सेहत गंभीर, रिम्स के पेइंग वार्ड में बढ़ी हलचल
रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप
रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि लालू प्रसाद यादव थोड़ी देर के बाद एचआरसीटी जांच के लिए अस्पताल के दूसरे हिस्से(हेल्थ मैप)में ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य स्थिर है. फिलहाल लालू के सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन जब तक पूरा जांच नहीं हो जाता है और रिपोर्ट नहीं आ जाता है तब तक कुछ कहना उचित नहीं होगा. डॉ विवेक ने कहा कि RT-PCR द्वारा किए गए कोरोना जांच का रिपोर्ट नेगेटिव आया है.लालू की खराब सेहत की जानकारी मिलते ही राजद के नेता चिंतित
वही छतरपुर के पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि जैसे ही यह सूचना देर रात को मिली आरजेडी परिवार चिंतित हो गया है. हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी एक दूसरे से मोबाइल पर संपर्क कर लालू यादव की सेहत का हालचाल जान रहे है. वर्तमान में जो जानकारी मिल रही है इसके अनुसार लालू प्रसाद यादव के लंग्स में इन्फेक्शन्स है. रिम्स चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है आज लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थान में भेजने की जहां तक प्रश्न है वह रिम्स के चिकित्सक सोच समझकर निर्णय लेंगे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/mapatol-controller-of-jharkhand-has-an-annual-upper-earning-of-over-five-crore/19916/">झारखंडके मापतौल कंट्रोलर की सालाना ऊपरी कमाई पांच करोड़ से ज्यादा

Leave a Comment