के चान्हो में दो युवकों की हत्या, आत्महत्या का रंग देने की कोशिश
लालू की सेहत में आयी हल्की सुधार
दिल्ली एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लालू यादव का इलाज कर रही है. उनके स्वास्थ्य को लेकर बिहार और झारखंड में राजद पार्टी के नेता-कार्यकर्ता से लेकर समर्थक तक काफी चिंतित हैं. इस चिंता के बीच एम्स की मेडिकल बुलेटिन आने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मेडिकल बुलेटन में बताया गया कि लालू की सेहत में बीती रात से हल्का सुधार आया है. इसे भी पढ़ें -26">https://lagatar.in/tractor-rally-to-be-taken-out-by-farmers-on-january-26-will-parade-on-fixed-routes/20599/">26जनवरी को किसानों के द्वारा निकाली जानी वाली ट्रैक्टर रैली को मिली इजाजत, तय रूटों पर करेंगे परेड
करीब ढाई साल तक रिम्स चला लालू का इलाज
बता दें कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में जेल में बंद है. जेल में 6 सितम्बर 2018 को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हे इलाज के लिए रिम्स में शिफ्ट किया गया था और तब से लेकर उनका लगातार रिम्स में इलाज चल रहा था. लालू को सबसे पहले रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था. कोरोना संक्रमण के समय उन्हे केली बंगला में भी शिफ्ट किया गया था. लेकिन बिहार चुनाव के परिणाम के बाद लालू का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हे दोबारा पेइंग वार्ड लाया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-violence-over-possessing-a-vehicle-bsl-workers-sitting-on-strike/20586/">बोकारो:वाहन रखने को लेकर हुई मारपीट, धरने पर बैठे बीएसएलकर्मी

Leave a Comment