Akshay/Vinit
Ranchi: रांची में जमीन माफिया एक बार फिर बड़ा खेल करने की तैयारी में है. कांके लॉ कॉलेज से सटे रिंग रोड के किनारे करीब 25 एकड़ की जमीन को प्लॉटिंग कर बेचने की तैयारी हो गयी है. आश्चर्य की बात यह है कि जमीन माफिया ने जुमार नदी के किनारे को भी मिट्टी डाल कर भर दिया है. नदी में मिट्टी भरने के बाद उसे जेसीबी से समतल किया जा रहा है. ग्राहकों को प्रोजेक्ट के लोग बता रहे हैं कि नदी के किनारे होने की वजह से इस प्रोजेक्ट का नाम रिवर व्यू रखा गया है. लगातार न्यूज नेटवर्क की टीम ने खुद जाकर पूरे प्रोजेक्ट का मुआयना किया. जुमार नदी को आधे से ज्यादा भर दिया गया है, लेकिन बगल में ही कांके अंचल के अधिकारी मौन साधे हुए हैं, प्रशासन का डर इन्हें कतई नहीं है.
इसे पढ़ें- उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन पर होगी 4 तरह की सजा
5.5 लाख रुपए डिसमिल बेचने की तैयारी
रिवर व्यू के नाम डेवलप किया जा रहा यह प्रोजेक्ट लगभग 25 एकड़ में फैला हुआ है. जब लगातार न्यूज की टीम वहां पहुंची, तो प्रोजेक्ट की देख-रेख करने वालों ने कहा कि यह प्रोजेक्ट करीब 50 करोड़ का है. प्रति डिसमिल 5.5 लाख रुपये रेट रखा गया है. जमीन नदी के पास लें या दूर एक ही कीमत लगेगी. साथ में 35 फीट का रोड भी दिया जा रहा है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि प्लॉटिंग का काम नदी को भर कर किया जा रहा है, जो कानूनी तौर पर गलत है.
इसे भी पढ़ें- हैकर्स के निशाने पर है आपका वॉट्सऐप एकाउंट, OTP स्कैम से बचें
रोड के दूसरी तरफ डीके पांडे ने पत्नी के नाम ली थी सरकारी जमीन
इससे पहले पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी ने करीब 50 डिसमिल सरकारी जमीन खरीदी थी. मीडिया में इस खबर ने खूब सुर्खियां बंटोरी, लेकिन साथ ही साथ कॉलोनी का निर्माण भी जोरों पर है. सिर्फ फाइलों में ही कार्रवाई की बात लिखी और कही जा रही है. प्रशासन के ऐसे रवैये से ही एक बार फिर से नदी की जमीन को रैयती जमीन बताकर जमीन माफिया करोड़ों कमाने की फिराक में है.