Ranchi: रिम्स में पिछले दो दिनों से चल रहे सीनियर रेजिडेंट के 88 पदों के लिए इंटरव्यू का आज अंतिम दिन है. बता दें कि कुल 22 विभागों के सीनियर रेजिडेंट पद के लिए रिम्स में इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. बुधवार तक 15 विभागों लिए साक्षात्कार लिये जा चुके हैं. जबकि गुरुवार को 7 विभागों के लिए 26 पदों पर साक्षात्कार होना है. इसमें यूरोलॉजी विभाग में 3 पद, पीएमआर विभाग में 3 पद, नेफ्रोलॉजी विभाग में 4 पद, मेडिकल ऑनकोलॉजी विभाग में 4 पद, सर्जरी ओंकॉलजी विभाग में 4 पद, न्यूरोलॉजी विभाग में 4 पद और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में 4 भी पद शामिल है. प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी ने बताया कि रिम्स में मैनपॉवर की भारी कमी है. हाईकोर्ट भी लगातार चिकित्सक व अन्य स्टाफ की नियुक्ति के लिए निर्देश दे रही थी. इन सभी को देखते हुए सीनियर रेजिडेंट के 88 पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. आज इंटरव्यू समाप्त होने के बाद जल्द ही परिणाम प्रकाशित कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कोविड-19 के टीके के लिए चाहिए बहुत कम तापमान, ग्रामिण इलाकों तक पहुंचाना होगी चुनौती
अब भी कुछ विभागों में सीनियर रेजिडेंट की कमी
22 विभागों के लिए सीनियर रेजिडेंट की बहाली को निकलने के बाद भी अभी भी कई ऐसे विभाग हैं, जहां सीनियर रेजिडेंट की अब भी कमी है. क्रिटिकल केयर में महज 4 सीनियर रेजिडेंट है, जबकि वर्तमान में कोविड के गंभीर मरीजों से लेकर गैर कोविड गंभीर मरीजों का भार भी उसी विभाग पर है. विभाग के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि 4 सीनियर रेजिडेंट में भी एक की ड्यूटी कोविड में लगती है, तो दूसरा क्वारांटाइन में होता है.
इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव: जानें कब होगा शपथ ग्रहण समारोह