लोक अदालत सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम: पीडीजे
7993 वादों का निष्पादन किया गया, 5,94,66,568 रुपये की वसूली की गई
Ashish Tagore
Latehar: राष्ट्रीय लोक अदालत सस्ता व सुलभ न्याय पाने का एक सशक्त माध्यम है. उक्त बातें शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि विवादों से ही समाज में सघंर्ष उत्पन्न होता है. लोक अदालत एक ऐसा माध्यम है, जहां न तो कोई हारता है और ना ही कोई जीतता है. यहां विवादों का निपटारा आपसी सहमति से होता है. अखिल कुमार व्यवहार न्यायालय परिसर में नालसा व झालसा के निर्देश पर डीएलएसए, लातेहार के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले पीडीजे अखिल कुमार, उपायुक्त गरिमा सिंह, कटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजीव आनंद, अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार दास, अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय संजीव झा एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका उदघाटन किया.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : सांसद प्रतिनिधि पर आदिवासी युवक को पीटने का आरोप, पुलिस से शिकायत
नियमित अंतराल में किया जाता है आयोजन: उपायुक्त
उपायुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि नालसा एवं झालसा के तत्वावधान में नियमित समयांतराल पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए. डीडीसी सुरजीत सिंह व अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि न्यायालय तथा प्रशासन आमजनों का सदैव न्याय दिलवाने हेतु तत्पर है. एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद ने भी सभा को संबोधित किया.
ये लोग थे मौजूद
मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, एसडीजेएम मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार, लाल अरविंद नाथ शाहदेव, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, बासुदेव कुमार पांडेय, संतोष रंजन कुमार, प्रमोद कुमार पांडेय, नरोत्तम पांडेय, विक्रांत सिंह, निरंजन प्रकाश मल्लान, अमीत कुमार, गोपनीय शाखा के प्रभारी श्रेयांस, पीएलए सदस्य मो शकील अख्तर, एपीआरओ सुधा राज समेंत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए कुल सात बेंच बनाये गये थे. जिनमें कुल 7993 वादों का निष्पादन किया गया और कुल 5,94,66,568 रूपये की राजस्व की वसूली की गई.
इसे भी पढ़ें-झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
[wpse_comments_template]