Latehar: पुलिस के आगे उग्रवादियों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं. पुख्ता जानकारी के जरिये पुलिस नक्सल विरोधी अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है. इस अभियान के तहत लातेहार पुलिस को बालूमाथ थाना क्षेत्र मे बड़ी कामयाबी मिली. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस प्रतिबंधित नक्सली टीएसपीसी के उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही. गिरफ्तार उग्रवादी बिगन गंझू रजवार, बालूमाथ का निवासी है. यह काफी समय से नक्सल गतिविधियों में लिप्त था.
इसे भी पढें-एक्शन में रांची पुलिसः 6 महीने में कई मोस्ट वांटेड अपराधी और उग्रवादी गिरफ्त में, एक एनकाउंटर
टीपीसी में जाने की थी तैयारी
इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि उग्रवादियों की गतिविधि की सूचना पर विशेष टीम गठित की गयी और छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान यह उग्रवादी पुलिस की गिरफ्त में आया. गिरफ्तार उग्रवादी बिगन गंझू प्रभात जी के सक्रिय दस्ते में काम कर रहा था. इससे पहले वह टीपीसी में था. वह यहां से सारे हथियार और कारतूस लेकर उसी संगठन में वापस जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसके इरादे पर पानी फेर दिया.
इसे भी पढें-PLFI उग्रवादी जिदन गुड़िया के मारे जाने के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, पढ़ें खूंटी से स्पेशल रिपोर्ट
भारी मात्रा में हथियार बरामद
गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर पुलिस को एक लोडेड एसएलआर मिला, जिसमें 20 राउण्ड गोली लोड था. इसके साथ ही 7.62 राइफल का 146 जिन्दा कारतूस, 4 एसएलआर का मैगजीन और एक मोबाइल बरामद हुआ. यह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम था. एसपी प्रशांत आनंद द्वारा गठित इस नक्सल विरोधी अभियान में झारखंड जगुआर के साथ लातेहार, मनिका व बालूमाथ थानेदार भानु प्रताप सिंह और पुलिस टीम शामिल थी. पुलिस को इस उग्रवादी से संगठन द्वारा कई अपराधी गिरोहों के साथ मिलकर पुलिस विरोधी कार्य में शामिल होने की जानकारी मिली है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में लगी है. उनका प्रयास नक्सली और अपराधियों के गठजोड़ को तोड़ना है ताकि इलाके से उनका खात्मा किया जा सके.
इसे भी पढें-चाईबासा में दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, एक गिरफ्तार