Latehar: औरंगा नदी स्थित मुख्य छठ घाट पर श्रीराम टेंट हाउस और उसकी सहयोगी संस्था आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम ने छठ व्रतियों के लिए नि:शुल्क चाय व पानी की व्यवस्था की. इसका उदघाटन विधायक बैद्यनाथ राम व जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौकेपर विधायक ने कहा कि यह संस्था के द्वारा किया जा रहा है एक बेहतरीन कार्य है. छठ घाट पर लोगों को नि:शुल्क चाय पिलाना एक पुनित कार्य है. वहीं संस्था के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल ने कहा कि विगत 30 सालों से संस्था के द्वारा विभिन्न अवसरों पर सामाजिक कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर दमयंति अग्रवाल, रामनाथ अग्रवाल, मनोज विश्वकर्मा, प्रथमेश राज, वनिशा व रश्मि कुमारी आदि मौजूद थे. इसके अलावा सुबह की अर्घ्य के बाद प्रसाद के रूप मे ठेकुआ का भी वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : छठ पर गंगा आरती मुख्य आकर्षण, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़