Latehar: शहर के धर्मपुर रोड के सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में स्वामी विवेकानंद की जयंती व रामलला प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व छात्र मुख्य अतिथि व पलामू विभाग के विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, जिला संघचालक अनिल ठाकुर , स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और भगवान राम व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
लाल ने कहा कि हिंदी तिथि के अनुसार रामलला प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ भी आज है और स्वामी विवेकानंद की जयंती भी है. इन्होंने विद्या भारती के पूर्व छात्र पोर्टल पर चर्चा की. पूर्व छात्र सम्मेलन के आयोजन का औचित्य क्या है इसे विस्तार से समझाया. जिला संघचालक ठाकुर ने बताया कि सन 1984 को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया गया और उसके बाद से हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा दिवस मनाते हैं. कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने अपना-अपना परिचय दिया और कहां है और क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी दी.
पूर्व छात्रों में श्रीकर (2006) सत्येंद्र कुमार (2002), वैभव कुमार (1995), प्रियांशु पांडे, शुभ स्वरूप, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रिया भारती समेत अन्य कई पूर्ववर्ती छात्र और छात्राओं ने भाग लिया. अपने अनुभवों को साझा किया. पूर्व छात्र रहे सत्येंद्र कुमार सोनी वर्तमान में ग्रामीण बैंक गुमला में कार्यरत हैं. प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि हमें अपने आप में आत्मविश्वास जगा कर एक अच्छा इंसान बनना चाहिए ताकि अपने जीवन के लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकें. प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ की चर्चा किए एवं राम मंदिर के इतिहास को बताया.
अतिथि परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य ओंकारनाथ सहाय व मंच संचालन रेनू गुप्ता के द्वारा किया गया. इस मौके पर सुरेश ठाकुर, शशिकांत पांडेय,आलोक कुमार पांडेय, धर्म प्रकाश प्रसाद, गोपाल प्रसाद, कपिल देव प्रमाणिक, राकेश कुमार सिन्हा, रविकांत पाठक, दीपक शर्मा, सलमान होजाई, ममता त्रिपाठी, रेनू गुप्ता, रजनी नाग, उपासना कुमारी, रूबी सिंह, खुशबू कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या : राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय भव्य उत्सव का शुभारंभ