Latehar: बालूमाथ-चतरा (एनएच- 22) पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.जबकि 18 लोग घायल हो गये. इसमें आठ की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि तकरीबन नौ बजे चंदवा के नगर मंदिर से शादी समारोह संपन्न कराकर वापस लौट रहा एक सवारी बराती वाहन पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में बिगन सिंह की मौत रिम्स रांची में इलाज के दौरान हो गई. जबकि सुरेंद्र सिंह (38) मनीष कुमार (13) इंदिरा देवी (40), गोविंद कुमार (16) ,सत्यम भुइयां (32), सुशीला कुमारी (16), अभिषेक कुमार (12), मनीष कुमार (18), आर्यन कुमार (6), सुप्रिया कुमारी (01), सरिता देवी (35), इंदिया देवी (35), मोहन कुमार (15) , शोभा सिंह (50), रेखा देवी (40) ,नारायण चौधरी (45) व क्रांति देवी (24) घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें :आजसू पार्टी 30 जून को राज्य भर में हूल दिवस मनाएगी
शादी के बाद वापस लौट रहे थे बाराती पक्ष
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं बारियातू पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक डॉ अमरनाथ प्रसाद ने प्राथमिक इलाज के बाद सुरेंद्र सिंह, इंदिरा देवी, बिगन सिंह, इंदिया देवी, मोहन कुमार, गोविंद कुमार व आर्यन कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू ग्राम निवासी सीताराम सिंह की बेटी अवंतिका कुमारी की शादी नगर मंदिर में संपन्न कराकर लड़का पक्ष के लोग अपने घर केदुआही चौपारण जिला हजारीबाग जा रहे थे. इसी बीच गोनिया ग्राम के समीप असंतुलित होकर सवारी वाहन एक पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सवारी वाहन के परखच्चे उड़ गए.
दूसरी खबर
कक्षा नौ में नामांकन के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
Latehar: जिला मुख्यालय के कई छात्रों ने कक्षा नौ में नामांकन कराने को ले कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने बताया कि वे जिला मुख्यालय के विभिन्न मध्य विद्यालयों से उर्तीण हो कर निकले हैं. लातेहार में जिला मुख्यालय में एक मात्र उच्च विद्यालय है, जिसे गत दिनों उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील कर सीबीएसई का पाठ्यक्रम लागू किया गया है. इस विद्यालय में कक्षा नौ के दो सेक्शन में मात्र 160 छात्रों का ही नामांकन किया जायेगा. शेष बच्चों का नामांकन यहां नहीं हो पायेगा. जबकि कक्षा नौ में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या तकरीबन एक हजार है. इन छात्रों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. छात्रों ने उपायुक्त से इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया है. दूसरी ओर इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने कहा कि विशेष परिस्थिति में ऐसे छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. एक दो दिनों में इस पर निर्णय आ जायेगा.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : जुगसलाई फाटक पर फूट ओवरब्रिज बनाने व पिगमेंट गेट के समीप जल जमाव हटाने की आजसू पार्टी ने मांग की
तीसरी खबर
जिप उपाध्यक्ष ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय को प्लस टू में अप्रगेड करने की मांग डीसी से की
Balumath (Latehar): जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उपायुक्त लातेहार से पत्राचार कर परियोजना इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय को प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने का अनुरोध किया है. उन्होंने अपने पत्र में बताया कि बालूमाथ प्रखंड में कई उच्च विद्यालय हैं. जबकि एक मात्र प्लस टू उच्च विद्यालय है. इस कारण इस विद्यालय में छात्रों की सख्या अधिक है. वर्तमान समय में इस विद्यालय में तीन हजार से अधिक छात्र नामांकित हैं. विद्यालय में न तो छात्रों के लिए पर्याप्त कमरे हैं और ना ही अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है. उन्होंने कहा है कि परियोजना इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड होने की सारी अर्हताएं पूरी करता है. विद्यालय का अपना तीन एकड़ का परिसर है. चाहरदीवारी है. विद्यालय का अपना 100 बेड का हॉस्टल भी उपलब्ध है. परियोजना विद्यालय को अपग्रेड करने से एक एक ओर छात्रों को सुलभ शिक्षा मिल पाएगी, वहीं दूसरी ओर राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय का भार भी कुछ कम होगा.
Leave a Reply