Latehar : जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय (सीएम एसओई), लातेहार में नव नामांकित छात्र एवं छात्राओं की कक्षाएं आगामी 15 जुलाई से शुरू होगी. इसकी जानकारी स्कूल की प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी. उन्होंने बच्चों से निर्धारित तिथि और समय पर स्कूल पहुंचने की अपील की है. तृप्ति भारती ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में कम से कम 75 प्रतिशत और एसओई विद्यालयों में कम से कम 90 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है. बताया कि हर दिन छात्रों की उपिस्थति का ब्यौरा राज्य मुख्यालय को भेजा जाता है. उपिस्थति कम होने की स्थिति में वार्षिक परीक्षाओं में फॉर्म भरने से वंचित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में मोबाइल लाना मना है. बावजूद इसके अगर कोई छात्र के पास मोबाइल पाया जाता है तो उसे एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया जायेगा.
Leave a Reply