Latehar: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हिमांशु मोहन ने ऑनलाइन बैठक की. बैठक में जिले क सभी निवार्चन निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी शामिल थे. उपायुक्त ने आपसी समन्वय स्थापित कर फॉर्म संग्रह कराने में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने संबंधी फॉर्म संग्रह करायें ताकि किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से नहीं छूटे. बैठक में उपायुक्त ने बीएलओ के द्वारा किये जा रहे घर-घर सर्वे कार्य की नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा योग्य नागरिकों का फॉर्म संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया. कम प्राप्त फॉर्म वाले स्थानों पर ज्यादा प्रयास करने का निदेश दिया. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो परवेज, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद की खबरें- किशोर की मौत पर SNMMCH में हंगामा, हेराफेरी करने वाला धराया और पीडीएस डीलर ने लड़की को मारा चाटा