Latehar: लातेहार उपायुक्त अबु इमरान कोविड टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करने शनिवार को मनिका पहुंचे. उन्होंने मनिका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया. वस्तुस्थिति की जानकारी ली. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र लाली में चल रहे कोविड टीकाकरण एवं बच्चों के रूटीन इम्युनाईजेशन कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से टीकाकरण कार्य के बारे जानकारी ली और छूटे हुए व्यक्ति का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को कंबल प्रदान कर बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया. DC ने टीका लेने आयी महिलाओं को कम्बल प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की
बच्चों को बिस्किट दिया
DC ने गरीब वृद्ध व्यक्तियों को कंबल एवं बच्चों को बिस्किट एवं खिलौना प्रदान किया. इसके उपरांत उपायुक्त उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चेचेंधा पहुंचे. उन्होंने वहां चल रहे कोविड टीकाकरण एवं रूटीन इम्युनाईजेशन कार्य का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को कंबल प्रदान करते हुये पंचायत के शत प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया. उपायुक्त ने बिना मास्क लगाये हुए होटल संचालक को हिदायत देते हुए कहा कि मास्क लगा कर ही सामानों की बिक्री करें. अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा.
[wpse_comments_template]