Advertisement

लातेहार : राजधनी यादव को भाजपा प्रत्याशी बनाने की मांग

Latehar:  भाजपा के राजधनी प्रसाद यादव को चतरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की मांग को कई गांवों में बैठकें हुई. बैठकों में ग्रामीणों ने राजधनी प्रसाद यादव को चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी बनाने की मांग की. कहा कि राजधनी प्रसाद यादव पिछले 40 सालों से भाजपा का झंडा ढो रहे हैं. बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कई दायित्वों का उन्होंने निवर्हन किया है. सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने आज तक भाजपा पार्टी का दामन छोड़ा नहीं. लोगों ने कहा कि चतरा संसदीय क्षेत्र से ऐसे व्यक्ति को भाजपा का टिकट दिया गया है जो पहले भाजपा छोड़ कर किसी और दल में चले गये थे. लातेहार प्रखंड के टेमकी, पकरार, परसही, डुडंगी कला, सोतम, ललगड़ी, होटवाग, भगनटोला समेत कई गांवों में बूथ स्तरीय बैठक आयोजित की. बता दें कि भाजपा ने चतरा संसदीय क्षेत्र से कालीचरण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके विरोध में राजधनी प्रसाद यादव गत 26 मार्च को रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये थे. बाद में प्रदेश स्तरीय नेताओं के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना वापस लिया था. हालांकि राजधनी यादव ने इस पर निर्णय नहीं लेने पर फिर से धरना पर बैठने की चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-a-crusher-was-set-on-fire-due-to-non-payment-of-rs-10-lakh-levy-militant-involved-in-the-incident-arrested/">रांची:

10 लाख लेवी नहीं मिलने पर क्रशर में की थी आगजनी, घटना में शामिल उग्रवादी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]