Latehar : लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान ने दिया मानवता का परिचय. उन्होंने जनसेवक दिलीप कुमार की हर तरह से मदद की है. दिलीप असाध्य रोग कैंसर से पीड़ित हैं. उनकी स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने दिलीप कुमार से प्राप्त अभ्यावेदन पर तत्काल कार्रवाई की. डीसी ने उनका स्थानांतरण लातेहार (प्रखंड) में कर दिया है. उन्हें लातेहार की गोपनीय शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही जनसेवक के स्वास्थ्य को लेकर विशेष संवेदना भी जतायी है. सुदूरवर्ती इलाकों से लातेहार में ट्रांसफर होने से उन्हें इलाज में थोड़ी राहत मिलेगी. एक जिला प्रशासक का इस तरह से अपने कर्मियों के साथ संवेदनशील व्यवहार बहुत कम देखने को मिलता है.
इसे भी पढ़ें- आदिवासियों की हितैषी है मोदी सरकार, फिर स्थापित हो रहा भारत का सांस्कृतिक गौरव: वी सतीश
सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहे हैं अबु इमरान
डीसी अबु इमरान हमेशा से सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं. संवेदना के साथ ही कोई फैसला लेते हैं. इससे पहले भी तत्कालीन प्रधान सहायक रामनंदन सिंह की मृत्यु की सूचना पाकर उनके निवास स्थान बरवाडीह जाकर अंत्येष्टि कार्यक्रम में डीसी स्वयं सम्मिलित हुए थे. डीसी की इस सहृदयता और संवेदनशीलता के लिए झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, लातेहार इकाई और जनसेवक संघ ने आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें- इंवेस्टर्स समिट-2021: कई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ CM करेंगे वार्ता, निवेशकों और उद्योगपतियों को बुलायेंगे झारखंड
इन्होंने जताया आभार
आभार व्यक्त करने वालों में झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, लातेहार के सुरजा कुजूर, अरविंद कुमार सिंह, प्रभु दास कुजुर, अतहर रजा, राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र कोरवा, अवधेश कुमार सिंह, लाल पंकज नाथ शाहदेव, सच्चिदानंद कुमार, निलेश टोप्पो, मनोज कुमार पासवान, झारखंड राज्य जनसेवक संघ, लातेहार के रामनाथ यादव, जितेंद्र कुमार, संतोष उरांव, रघुनंदन राम, संकेत कुमार, विल्सन लकड़ा, अंकित एक्का, साकेत कुमार, आशीष रंजन इत्यादि सहित सभी लिपिक और जनसेवक शामिल हैं.
[wpse_comments_template]