Latehar: सदर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड निवासी स्व नागेश्वर प्रजापति की दिव्यांग पत्नी जिरवा देवी (40) की हत्या गला दबा कर कर दी गयी. घटना सोमवार रात की है. उसका शव मंगलवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के जलता ग्राम के पावर ग्रिड के समीप पाया गया. शव पड़े होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पहुचे. उन्होने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-लातेहार : भोजपुरी गायक के भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
रिश्तेदारों से था जमीन विवाद
मृतका अपने पति की मृत्यु के बाद बाइपास रोड निवासी अरविंद विश्वकर्मा के घर में रहती थी. नि:संतान होने के कारण वह पति की मौत के बाद असहाय हो गयी थी और लोगों की मदद से अपना जीवन यापन कर रही थी. बताया जाता है कि वह 27 नवंबर को एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने घर से निकली थी. उसके बाद से वह नहीं लौटी. लोग बताते हैं कि मृतका का अपने रिश्तेदारों से जमीन का विवाद चल रहा है. जब हत्या की सूचना पुलिस व अन्य लोगों के द्वारा जिरवा देवी के रिश्तेदारों को दिया गया तो कोई भी सदस्य शव लेने सदर अस्पताल नही पहुंचा.
इसे भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा से एक सूत्र में बंधेगा देश, धुलेगा नफरतों का जहर : मिथिलेश ठाकुर

रिश्तेदार नहीं पहुंचे, युवकों ने किया अंतिम संस्कार
बाद में इसकी सूचना स्थानीय युवकों को मिली. युवको ने अपने सहयोग के जिरवा देवी के शव का अंतिम संस्कार शहर के औरंगा नदी स्थित मुक्तिधाम में किया, इन युवकों में अरूण कुमार उपाध्याय, रितिक ठाकुर, रूपम राज, विशाल पासवान, विक्रांत सिंह, उज्जवल ठाकुर, रवि कुमार, राहुल कुमार व पीताबंर सिंह समेत कई शामिल थे.

