Latehar: शहर के कीनामाड़ निवासी विशाल भास्कर के पुत्र द्विज भास्कर ने आईसीएसई की 10 वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल किया है. डान बाक्सो स्कूल मैकलुस्कीगंज का छात्र द्विज आईटी इंजीनियर बनना चाहता है. उसने अपने इस सफलता का श्रेय माता पिता व गुरूजनों को दिया है. कहा कि उसने कभी पढ़ाई से जी नहीं चुराया और लगन से पढ़ाई की. द्विज ने कहा कि अगर नियमित व निरंतरता के साथ अध्ययन किया जाये तो सफलता अवश्य मिलती है. उसके पिता विशाल भास्कर ने कहा कि वह बचपन से ही पढ़ने में कुशाग्र रहा है. उसकी इस सफलता पर पूरा परिवार हर्षित है.
इसे भी पढ़ें-मनोज कुमार को शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार
[wpse_comments_template]