Latehar : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के अध्यक्ष अखिल कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए कुल छह बेंच बनाए गए थे. इन बेंचों में कुल 27 वादों का निष्पादन किया गया और 10,7012 रुपये राजस्व की वसूली की गई. बेंच नंबर चार से 16 वादों का निष्पादन किया गया. वेलफेयर कंपनी के दो वादों में पक्षकारों को 51 हजार रुपये का तीन चेक स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष चंद्रिका राम ने प्रदान किया.

मौके पर प्रधान न्यायधीश कुटुंब न्यायालय राजीव आनन्द, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संजीव कुमार दास, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अमित कुमार, अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय संजीव झा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो. अब्दुल नसीर, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष चंद्रिका राम, सदस्य डॉ. मुरारी झा, मो. शकील अख्तर समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार में बाघ ने तीन ग्रामीणों को किया घायल, रेंजर ने की पुष्टि, दहशत में लोग


