Balumath (Latehar) : मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के पोर्टल में तकनीकी खराबी होने के कारण प्रखंड के किसान परेशान हैं. राज्य सरकार ने कई प्रखंडों को सुखाड़ घोषित किया है और इसमें बारियातु प्रखंड शामिल हैं. मुआवजा प्राप्त करने के लिए किसानों को प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के पोर्टल में ऑनलाइन आवदेन करने का प्रावधान किया गया है. लेकिन विगत एक सप्ताह से पोर्टल में तकनीकि खराबी के कारण ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज : यौन अपराध पीडिता की मेडिकल जांच से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से कराया गया रू-ब-रू
किसानों ने डीसी से लगाई गुहार

मंगलवार को किसान मो सईद, प्रदीप उरांव, महेश भगत, छोटन यादव, बिनोद यादव, बढ़न उरांव, बिनिता कुमारी, फनिक ठाकुर, कालेश्वर उरांव, अनरूद ठाकुर, प्रदीप प्रजापति, जावेद अख्तर, जनुवा उरांव, सुरेन्द्र उरांव, मो हारिश, देवलाल व मो अहमद समेत कई किसान प्रज्ञा केंद्र के समीप खड़े हो कर उपायुक्त भोर सिंह यादव, विधायक बैद्यनाथ राम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस योजना में आवेदन करने की तय समय सीमा बढ़ाने की मांग की. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि पोर्टल में तकनीकी खराबी की सूचना मिली है. इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-ED का दावा: पंकज मिश्रा ने हिरासत में रहते 300 कॉल्स किये,4 फोन जब्त