Latehar: लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. छठ के अवसर पर औरंगा नदी में गंगा आरती की गयी. वाराणसी के ओम प्रकाश पाठक और उनकी मंडली ने गंगा आरती की. संध्या व प्रात: अर्घ्य के दौरान गंगा आरती हुई. इस दौरान औरंगा नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने छठ पूजा में तन मन व धन से सहयोग करने पर तमाम नगर वासियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिना सामूहिक सहयोग के कोई भी आयोजन सफल नहीं हो पाता है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः 91 दिनों से जेटेट पास पारा शिक्षकों का धरना जारी, मांगों पर अड़े
Subscribe
Login
0 Comments