Latehar : महुआडांड़ प्रखंड के मध्य विद्यालय सेमरबुढ़नी में विधिक साक्षरता वर्ग शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कानूनी सहायता केंद्र के पीएलवी इंद्रजीत प्रसाद ने वित्तीय समावेशन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के जीवन स्तर में अपेक्षाकृत कम सुधार हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में ग्राहक सेवा केंद्र की स्थापना की है. ग्राहक सेवा केंद्र बैंक की शाखा की सीधी निगरानी में होती है. ग्राहक केंद्रों में अकाउंट खोलने से लेकर रूपये ट्रांसफर और जमा लिये जाते हैं. उन्होंने सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
Leave a Reply