Latehar: सांसद सुनील सिंह ने मंगलवार को शहर के चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी के समीप प्रस्तावित सूर्य मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. यहां पहुचंने पर श्री सूर्य नारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह समेत समिति के अन्य सदस्यों ने सांसद सुनील सिंह का स्वागत किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने सांसद को मंदिर निर्माण की सारी जानकारी दी. उन्होने बताया कि 20 डिसमिल भूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य कराया जायेगा और इसमें तकरीबन साढ़े तीन करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें-हैरान करने वाला मामलाः बिहार के युवक ने चार राज्यों में की छह शादियां
सूर्य मंदिर बनाना सराहनीय कार्य- सांसद
2 दिसंबर को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जायेगा. भूमि पूजन में बिहार के देव स्थित सूर्य नारायण कुंड से पानी व उसकी मिट्टी लायी जायेगी. सांसद सुनील सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर का निर्माण कराना काफी सराहनीय कार्य है. देश मे कई जगह सूर्य मंदिर है और सबों की अपनी ख्याति है. उन्होंने समिति के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों का इस कार्य के लिए सराहना की.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : बीसीसीएल की खदानों में शून्य दुर्घटना के लिए इनमोसा ने किया हवन
मौके पर ये रहे मौजूद
सांसद ने इससे पूर्व अपने आवासीय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा. मौके पर जिप अध्यक्ष पूनम देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह, गोविंद प्रसाद, अभय ठाकुर, शीला देवी, जय सिंह, लव कुमार दूबे, प्रेमचंद पांडेय, राजन तिवारी, रामदेव सिंह, विनित मधुकर, अमरजीत सिंह, मुकेश पांडेय, रानी कुमारी, गणेश प्रसाद, राजेंद्र यादव, प्रमोद प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, छोटू प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी व उत्तम प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.

