Advertisement

लातेहार : डीसी से मिले पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक, काम पर लौटे

Latehar:  जिला स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त गरिमा सिंह से मुलाकात की. उन्होने डीसी को एक ज्ञापन सौंप पर कार्य पर लौटने की जानकारी दी. दरअसल पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्य स्तरीय कमिटी के आह्वन पर राजभवन के पास 253 दिनों से धरना दिया जा रहा था. सरकार से वार्ता के बाद धरना अब समाप्त हो गया है. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के मंटू कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार ने जिला स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के पांच सूत्री मांगों को मान लिया है. इसे लेकर उपायुक्त गरिमा सिंह से मिलकर सरकार का आभार जताया गया. उपायुक्त को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई. जिला अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार से हम सभी काम पर लौट गए है. इसे भी पढ़ें-ED">https://lagatar.in/ed-asked-pk-mishra-what-action-was-taken-on-stone-mining-when-he-was-barharwa-sdpo/">ED

ने पीके मिश्रा से पूछा, पत्थर खनन पर बड़हरवा SDPO रहते क्या की कार्रवाई ?
[wpse_comments_template]