Latehar : लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन से निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर डीसी भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक की गयी. डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन लातेहार व इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से लोगों का नि:शुल्क इलाज 15 मई से शुरू किया जाएगा. लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा 15 मई से 04 जून तक उपलब्ध कराई जाएगी.
लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के टोरी स्टेशन पर खड़ी रहेगी. इस ट्रेन के जरिए नेत्र रोगियों का इलाज और ऑपरेशन किया जाएगा. कटे-फटे होठ वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही कान व दांत के रोगियों का उपचार किया जाएगा. ऑपरेशन और इलाज के बाद पोस्ट ऑपरेटिव केयर के लिए चंदवा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था की गई है. मरीजों को लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन तक लाने और ले जाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है.
बैठक में इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि अजय कुमार ने लाइफलाइन एक्सप्रेस हॉस्पिटल ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी 15 से 20 मई, कान की जांच और कान की सर्जरी 22 से 26 मई, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल के नीचे) 28 से 30 मई, कटे–फटे ओठ की जांच एवं सर्जरी 28 से 30 मई, दांत की जांच एवं उपचार 30 मई से चार जून, स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरुकता एवं परीक्षण 15 मई से 20 मई तक किया जायेगा. ऑनलाइन इस बैठक में डीडीसी आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक विंदेश्वरी ततमा, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार के अलावा कई जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : मानहानि नोटिस पर सरयू बोले, बन्ना कोर्ट तक ले जाएं मामला
एकल अभियान, अंचल लातेहार की बैठक कल
लातेहार। एकल अभियान, अंचल लातेहार की एक बैठक चार मई की दोपहर दो बजे से चंदनडीह, लातेहार स्थित कार्यालय में आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी अंचल अभियान प्रमुख के अवध किशोर यादव ने दी. उन्होंने इस बैठक में लातेहार अंचल के सभी 21 सदस्यों से भाग लेने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : सेंट्रल जेल में दो सुरक्षाकर्मी गांजा के साथ पकड़ाये, दोनों बर्खास्त
Leave a Reply