Latehar: बालूमाथ थाना पुलिस ने जरी गांव के महुआटांड़ टोला में छापेमारी कर चोरी के लोहा प्लेट के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में जरी गांव के महुआटांड़ टोला निवासी सहदुल गंझू का पुत्र रमेश गंझू, हरिलाल गंझू का पुत्र पिंटू गंझू और बुटन गंझू का पुत्र राजेंद्र गंझू शामिल है. उन्होंने बताया कि उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इन दिनों टोरी शिवपुर रेलवे लाइन के विस्तारीकरण कार्य को लेकर जरी ग्राम के समीप पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जहां पर हाल के दिनों में लोहे की प्लेट की चोरी की गई थी. इस संबंध में निर्माण करा रही कंपनी जीएस मल्होत्रा ने बालूमाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया. इसमें बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के साथ पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार, नीतीश कुमार, संजय चौधरी और सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की सक्रिय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें– RSS चीफ मोहन भागवत को राष्ट्रपिता, राष्ट्रऋषि करार देने वाले डॉ इलियासी को Y+ सुरक्षा, मिल रही हैं धमकियां