Latehar: जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग लातेहार में मंगलवार को दो मामलों का सुलह व समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया. जिला उपभोक्ता आयोग में अपीलार्थी उमेश प्रसाद एवं कपूर्णी देवी द्वारा एग्जीक्यूशन वाद लाया गया था. इसके आलोक में विपक्षी के द्वारा सुलह समझौता कर चेक प्रदान कर मामले का निष्पादन कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा से एक सूत्र में बंधेगा देश, धुलेगा नफरतों का जहर : मिथिलेश ठाकुर
दोनों पक्ष दिखे संतुष्ट
इस निष्पादन से दोनों पक्ष संतुष्ट एवं खुश दिखायी पड़े. इन मामलों के निष्पादन में आयोग के अध्यक्ष अजीत कुमार, महिला सदस्य वीणा कुमारी व पुरुष सदस्य उमेश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार एवं आयोग के कर्मचारी रोहित कुमार, दिवाकर कुमार गुप्ता,सुभाष लकड़ा, क्रिस्टीना कुजूर, भोला प्रसाद यादव, सुरेंद्र राम एवं रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-CM जगन मोहन रेड्डी की बहन कार में थी, तेलंगाना पुलिस ने क्रेन से गाड़ी उठवा ली, क्या था कारण


