Balumath (Latehar) : बारियातु थाना क्षेत्र में टोंटी पंचायत के इटके के झमन उरांव एवं साल्वे पंचायत के अलखडीहा ग्राम भोला उरांव के घर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चार खस्सी को चोरी कर ली. इस चोरी में दोनो किसानों को तकरीबन 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. झमन उरांव ने बताया कि वे अपने बकरी और खस्सी को घर में बांध कर खाना खा कर सो गये थे. सुबह उठा और घर का दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा बाहर से बंद था. शोर मचाने के बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खोला. घर के बाहर देखा कि दो खस्सी गायब हैं.

चोरों ने दरवाजा कर दिया था बाहर से बंद
भोला उरांव ने भी बताया कि रात करीब एक बजे जब शौच के लिए घर से बाहर जाना चाहा तो दरवाजा बाहर से बंद पाया. पड़ोसी रमेश उरांव ने पकड़ो-पकड़ो की आवाज लगा रहा था. उसने घर का दरवाजा खोला. रमेश ने बताया कि दो लोग खस्सी का मुंह बांध कर कार में लाद रहे थे. उन्हें देख कर वे आवाज लगा रहे थे.आवाज सुन कर वे खस्सी छोड़ कर भाग गये. जब उन्होने जांच की तो दो खस्सी गायब पाये गये.
इसे भी पढ़ें-ED का दावा: पंकज मिश्रा ने हिरासत में रहते 300 कॉल्स किये,4 फोन जब्त


