Latehar: लेवी वसूलने आया टीपीसी उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने उसके पास से छह राइफल समेत कई हथियार बरामद किये हैं. एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए टीपीसी सबजोनल कमांडर नरेश गंझु उर्फ रविकांत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादी के पास से 9 एमएम का पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी नरेश गंझु के निशानदेही पर 315 बोर के 4 राइफल, 303 बोर के 2 राइफल, एक देसी कट्टा, 0.32 के 33 जिंदा कारतूस, 315 के 560 जिंदा कारतूस, 9 एमएम का 4 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला: पुलिस और 10 लाख के इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक के दस्ते के बीच मुठभेड़
ठेकेदार से लेवी वसूलने आया था उग्रवादी
टीपीसी उग्रवादी नरेश गंझु ठेकेदार रघुराम से लेवी के पैसे लेने अपने दस्ते के साथ आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान पुलिस को देखते अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार नरेश गंझु लावालोंग चतरा का रहने वाला है. गौरतलब है कि एसपी गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी के सबजोनल कमांडर नरेश गंझु अपने साथियों के साथ गिद्दी मोड़ के पास जंगल में एक ठेकेदार से लेवी लेने आया है.जिसके बाद एसपी के निर्देश के एएसपी नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम गठित किया. गठित पुलिस टीम ने उग्रवादी नरेश गंझू को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी देखें-