Latehar : जिले में बढ़ती सर्दी के सितम के बीच जिला प्रशासन ने गरीब, असहाय व जरूरतमंदों की कुशलता के प्रति कटिबद्धता को चरितार्थ करने का काम किया है. मुख्यालय के डुरूआ में आश्रय गृह को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया. इस आश्रय गृह में सर्दी से बचाव की समुचित व्यवस्था की गई है. जिसमें वाटर गीजर, रूम हिटर व प्रकाश की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन की इस पहल से गरीब व असहाय लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है.
इसे भी देखें-
डीसी ने जाना रैन बसेरा का हाल
सोमवार की रात डीसी भ्रमण कर रैन बसेरा लोगों का हाल जाना था. जिले में सर्दी का सितम आरंभ होने के साथ ही उपायुक्त अबु इमरान दो दिन पूर्व आधी रात को नगर भ्रमण कर रैन बसेरा लोगों का हाल जाना था. इस बीच सड़क किनारे रात गुजार रहे लोगों को कंबल ओढ़ाकर स्वास्थ्य की कुशलक्षेम लिया था.
इसे भी पढ़ें-पलामू में सर्दी का सितम शुरू, लेकिन अबतक जरुरतमंदों के लिए नहीं हुई अलाव और कंबल की व्यवस्था
जिले में ठंड से नहीं हो किसी की मौत
डीसी ने गरीबों की वस्तुस्थिति देखने के बाद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को स्वयं नगर भ्रमण कर जरूरतमंतों को कंबल वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था को लेकर भी निर्देशित किया था.