Mumbai : अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मीबॉम्ब के नाम को लेकर चल रहे विवाद के बाद फिल्म के मेकर्स ने आखिरकार इसका टाइटल बदल दिया है. अब लक्ष्मी नाम से फिल्म रिलीज की जाएगी. फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म साल 2011 में आई तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है. अक्षय की इस फिल्म को पिछले कुछ समय में कई विवाद झेलने पड़े हैं.
इस फिल्म को पहले अपने टाइटल लक्ष्मीबॉम्ब के लिए ट्रोल किया गया था. फिल्म मेकर्स को श्रीराजपूत कर्णी सेना द्वारा एक लीगल नोटिस भेजा गया था. इस नोटिस में डिमांड की गई है कि इस फिल्म के टाइटल को बदला जाये.
एक्टर मुकेश खन्ना ने की थी टाइटल की आलोचना
वरिष्ठ एक्टर मुकेश खन्ना ने भी इस फिल्म की टाइटल की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि क्या अल्लाह या जीसस के नाम को किसी फिल्म के टाइटल के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है? वहीं हिंदू संगठन ने फिल्म को लेकर लव जेहाद का आरोप लगाया था. इसी की वजह से फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही थी. हिंदू सेना का कहना है कि माता लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल कर हिंदुओ की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.