LagatarDesk: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 11.7 करोड़ रजिस्टर्ड कृषक हैं, लेकिन इस योजना का लाभ पाने वालों की संख्या लगातार घट रही है. इस योजना के तहत पहली किस्त में 10.26 करोड़, दूसरी में 9.89, तीसरी में 9, चौथी में 7.73, पांचवी में 6.48 और छठीं में यह आंकड़ा घटकर 3.77 करोड़ हो गया है. आखिर क्यों इस स्कीम का फायदा किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा. कृषि विशेषज्ञ योगेंद्र शर्मा ने इस आंकड़े में कमी के लिए पोर्टल में डाले गए डाटा में कमियों को जिम्मेदार बताया है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड कांग्रेस ने मनायी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती
पहले भी आ चुकी है आंकड़ों में गड़बड़ी की बात
शर्मा ने कहा कि आंकड़ों में गड़बड़ी की बात पहले भी सामने आई थी, लेकिन इतने समय के बाद भी इसमें सुधार नहीं किया गया है. सरकार को इसमें जल्द सुधार करने की आवश्यकता है, ताकि लाखों-करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा सकें.
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तानः मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 10 साल की सजा
कृषि विशेषज्ञ शर्मा का कहना है कि इस कमी के अन्य कारण भी हो सकते हैं. उनका कहना है कि इस योजना में Registration के लिए आधार नंबर की जरुरत होती है और अब तक बहुत सारे गांवों में लोगों का आधार कार्ड नहीं बनाया गया है. ऐसे में वे इस योजना के लाभ से वंचित हो जाते हैं. उनका ये भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे बहुत से फर्जी Registration किये गए थे. इसी कारण से इस योजना में थोड़ी भी गड़बड़ी होने पर किस्त पर रोक लगा दी जाती है.
इसे भी पढ़ें:पद संभालते ही मेवालाल को छोड़नी पड़ी कुर्सी
लाभार्थियों और गैर लाभुकों के बीच का अंतर बड़ा
इन सभी कारणों के बावजूद योजना के लाभार्थियों औ र गैर लाभुकों के बीच का अंतर काफी बड़ा है. इस योजना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस अंतर को पाटने की जरुरत पड़ेगी, ताकि सभी किसानों को इसका लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें:भारतीय प्रौद्योगिकी की विश्व में पैठ बनाने की क्षमता: मोदी