Ranchi: झारखंड में किसके इशारे पर शराब की एमआरपी से अधिक कीमत पर बिक्री हो रही है. इसे लेकर शराब व्यापारी संघ ने कहा की उत्पाद विभाग के अधिकारी बदनाम हो रहे हैं, और खुलेआम शराब माफियाओं का खेल जारी है. जबकि नए उत्पाद आयुक्त द्वारा शराब कि कीमत को कम किया किया गया है. इसके बावजूद जनवरी से ही पूरे राज्य में 10 से 30 रुपये तक शराब में खुलेआम बढ़ोतरी कर दी गई है. यह किसके इशारे पर हो रहा है.
इसे पढ़ें-चाईबासा : मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत दुधारू पशुओं का किया जाएगा वितरण
किंग फिशर बीयर 180 में बेची जा रही
झारखंड शराब व्यापारी संघ ने कहा की किंगफिशर बीयर 160 रुपये एमआरपी होने के बाबजूद 180 में बेची जा रही है. इधर, उत्पाद आयुक्त द्वारा बार-बार प्राइस पर पूरे राज्य में निर्देश जारी किया गया है. ओवर प्राइस करने पर विभाग की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-जैकलीन फर्नांडिस ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन, भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं एक्ट्रेस
राजधानी समेत पूरे राज्य में शराब कि कीमत बढ़ा दी गई
दो फरवरी से राजधानी समेत पूरे राज्य में शराब की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. खुलेआम कभी भी किसी भी दुकान से खरीदारी की जा सकती है. आए दिन मीडिया में खबरें आ रही हैं. रेट की बढ़ोतरी के बावजूद प्लेसमेंट एजेंसी पर कार्रवाई नहीं हो रही है. आखिर एजेंसी पर किसकी मेहरबानी है.






