- नेहा महतो ने सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में किया स्वागत
Lohardaga : आजसू जिला कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी के लोहरदगा जिला ईकाई ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो की पत्नी व आजसू नेत्री नेहा महतो ने सभी आंदोलनकारियों को आजसू पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. नेहा महतो ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोहरदगा में परिवर्तन की बयार बह रही है, निश्चित रूप से यहां बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में आजसू पार्टी बेहतर काम कर रही है और आगे भी करेगी. मौके पर लोहरदगा विधानसभा प्रभारी जीतेंद्र सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, केंद्रीय महासचिव अंजू देवी, ज्योत्स्ना केरकेट्टा, रांची महिला जिलाध्यक्ष बीना देवी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.