Lohardaga : जिले के कैरो थाना क्षेत्र स्थित हनहट गांव में धान रोपनी के लिए खेत तैयार करवाने गये कार्तिक सिंह के पुत्र 32 वर्षीय नीतिश कुमार सिंह की मंगलवार अपराह्न तीन बजे वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. बता दें कि मृदुभाषी नीतिश कुमार सिंह की इसी बारह जुलाई को शादी हुई थी. वह मनरेगा के सोशल आडिटर थे. कार्तिक सिंह के दो पुत्रों में नीतीश कुमार छोटे पुत्र थे. वज्रपात की चपेट में आने के बाद इलाज के लिए रांची ले जाये जाने के क्रम में नीतिश की मृत्यु हो गयी. इस हादसे से पूरे हनहट गांव के अलावा आस-पास के गांवों में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कैरो प्रखंड क्षेत्र के गजनी में वज्रपात से किसान की मौत
कैरो प्रखंड क्षेत्र के गजनी में भी वज्रपात से अधेड़ किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बता दें कि जतरू उरांव मंगलवार अपराह्न करीब चार बजे बारिश का पानी बांधने के लिए अपने खेत गया था. अचानक बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी. वह घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. जतरू की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है. जतरू अपने पीछे पत्नी समेत एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया. सूचना मिलने पर कैरो थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया.