Lohardaga : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को विकसित भारत की नयी पहचान परिवार नियोजन हर दंपति की शान… कार्यक्रम सदर अस्पताल प्रांगण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उप-विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के उद्देश्य को समझना जरूरी है. आज भारत की जनसंख्या में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है लेकिन यही जनसंख्या जब और वृद्ध होगी, तो यह किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है. हमें यदि देश की जनसंख्या को युवा रखना है तो जनसंख्या को नियंत्रित रखना होगा. बच्चों की संख्या दो ही रखें और उन्हें अच्छी तरह शिक्षित करें. उनके बेहतर स्वास्थ्य पर ध्यान दें. उनको एक बेहतर बचपन दें.
बच्चों में 2 से 3 साल का अंतर अवश्य रखना चाहिए
दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि एक मां जब बार-बार बच्चों को जन्म देती है तो उसे बहुत शारीरिक व मानसिक कष्ट झेलना पड़ता है. आज परिवार नियोजन के कई स्थायी और अस्थायी तरीके हैं. परिवार नियोजन की जितनी जिम्मेवारी महिला की है उससे कहीं ज्यादा पुरूष की है. बच्चों में 2 से 3 साल का अंतर अवश्य रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें परिवार नियोजन के बारे ज्यादा से जानना चाहिए और दूसरों को भी बताना चाहिए.
लोहरदगा जिला में परिवार कल्याण पखवाड़ा चलेगा.
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोहरदगा जिला में परिवार कल्याण पखवाड़ा चलेगा. गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसमें परिवार नियोजन के कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण के साथ-साथ किशोरियों को भी जागरूक किया जाएगा. साथ ही राज्य-स्तरीय टीम की ऊषा राय ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.सभी जिलों में सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रह का कार्य चलेगा. जनसंख्या वृद्धि का नुकसान यह है कि बेरोजगारी, अशिक्षा, अस्वस्थता की समस्या बढ़ती है. कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों, परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपत्तियों को सम्मानित किया गया. उप विकास आयुक्त द्वारा स्टॉल का अवलोकन भी किया गया. कार्यक्रम में सदर अस्पताल के डीपीएम एनएचएम नाजिश अख्तर, चिकित्सकगण, कर्मीगण, स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Leave a Reply