Lohardaga: जिले में धान की खेत से युवती का शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, जिले के बगडू थाना क्षेत्र में धान के खेत के बीच एक युवती का शव बरामद किया गया. युवती का शव लावागाई से जोरी आने-जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास खेत के बीच मिली.
युवती के शव मिलने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
कहीं और हत्या कर शव यहां फेंके जाने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, युवती की कहीं और हत्या कर शव यहां फेंके जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. ख़बर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. युवती का शव बारिश के पानी से पूरी तरह भीगा हुआ है. पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आयी है.
फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के इंतजार में है और युवती की पहचान करने में जुटी हुई है.
स्थानीय लोगों ने देखा शव
मंगलवार की सुबह सुबह जब स्थानीय लोग खेत में पहुंचे तो अचानक उनकी नजर धान की फसल के बीचों-बीच पड़ी युवती के शव पर गयी. इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और मामले की छानबीन में जुटी है.