Nawadih( Bokaro): सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर युवक-युवती में प्यार हुआ. प्यार परवान चढ़ा तो युवक रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने विष्णुगढ़, केंदुवाडीह टोला से नावाडीह के उपरघाट पहुंच गया. रात के अंधेरे में जब वह अपनी प्रेमिका से मिल रहा था, इसी दौरान लोगों ने दोनों को साथ देख लिया. इसके बाद प्रेमी जोड़े को पकड़कर उनसे पूछताछ की तो युवक-युवती ने बताया कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं. इंस्टाग्राम पर दोनों की बातचीत होती थी. बाद में दोस्ती और फिर प्यार हो गया. वहीं लोगों ने इसकी जानकारी प्रेमी जोड़े के परिजनों को दी गई. सभी की सहमति से दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई.
इसे भी पढ़ें- मैस्कॉट हाथी बेतला की जूही की प्रेरणादायक कहानी से प्रेरित, जिसने मानव जीवन की रक्षा की : हेमंत
[wpse_comments_template]