Deoghar: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना रविवार को संपन्न हो गयी. कोविड नियमों के तहत शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कार्य हुआ. मधुपुर विधानसभा के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. उसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती की गयी.
जेएमएम प्रत्याशी हैं हफीजुल
बता दें कि इसके अलावा मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 24 राउंड में मतों की गिनती पूरी हुई. इसमें जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन को कुल 110812 मत प्राप्त हुए. मतगणना के बाद हफीजुल विजयी घोषित किये गये. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा.