UP : माफिया मुख्तार अंसारी की रविवार देर रात तबीयत खराब होने की खबर मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. वहीं बेटे विधायक अब्बारस अंसारी ने ट्वीट कर अपने पिता के साथ कुछ अनहोनी की आशंका जतायी है. बता दें कि अब्बारस अंसारी मऊ विधानसभा के विधायक हैं. वहीं सोमवार यानि आज लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी को पेश होना है.
देर रात कई अफसर जेल पहुंचे हैं
अभी रात 1:20 सीएमओ जेल के अंदर पहुंचे हैं |
अधिकारियों द्वारा कोई जवाब ना मिलना गंभीर शंका पैदा कर रहा है |@rashtrapatibhvn @PMOIndia @CMOfficeUP @HMOIndia @dgpup @UPVidhansabha @bandapolice @sbspmau @oprajbhar @Suhaibansarii @AfzalAnsariMP pic.twitter.com/tDbbhHWEou— Abbas Bin Mukhtar Ansari (@AbbasAnsari_) March 27, 2022
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बाास अंसारी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि रात में एसपी और सीएमओ समेत कई बड़े अफसर जेल पहुंचे. उन्होंने बिना नंबर की गाड़ी परिसर में घुसने का एक वीडियो भी पोस्टं किया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि मुख्तार अंसारी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है.
एंम्बुलेंस मामले में जेल में है बंद
बता दें कि एम्बुलेंस मामले में पुलिस ने मुख्तार और उसके 12 साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिले में फर्जी पता से एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराने और उसका उपयोग पंजाब जेल से पेशी पर लाने और ले जाने में किये जाने के आरोप में मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 लोगों को भी नामजद किया गया है. इसी मामले में उन्हें अप्रैल 2021 को पंजाब जेल से बांदा जेल शिफ्ट किया गया हैं. सोमवार को मुख्तारर अंसारी को लखनऊ कोर्ट में पेश होना है. जब कि उनके वकील ने अदालत से आग्रह किया है कि तबीयत खराब होने के चलते मुख्तार अंसारी को कोर्ट में न पेश किया जाये.
[wpse_comments_template]