New Delhi : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ सीने में दर्द की भी शिकायत है. उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ ले जाया जा रहा है. उन्होंने अयोध्या आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी.
इसे भी पढ़ें-शेयर बाजार : 14 को शाम 6:15 से 7:15 बजे के बीच होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
महंत नृत्यगोपाल दास अगस्त में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था. कुछ दिन तक उनका इलाज चला. इसके बाद वह कोरोना निगेटिव पाए गए थे.
इसे भी पढ़ें-ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी की RAID
महंत नृत्यगोपाल दास के शिष्य देश और दुनिया में फैले हैं
महंत नृत्यगोपाल दास के शिष्य देश और दुनिया में फैले हुए हैं. महंत नृत्य गोपाल दास राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष के अलावा कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं. अयोध्या में छोटी छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास का काफी प्रभाव है. जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हो रहा था तब इनका नाम ट्रस्ट में नहीं था. इसके बाद पूरे अयोध्या में खलबली मच गयी थी. उनके अध्यक्ष बनने के बाद मामला शांत हुआ.