Mumbai : महाराष्ट्र में मतगणना के रुझान आने शुरू हो गये हैं. महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन ने बंपर बढ़त बना ली है. 208 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो फिलहाल एमवीए गठबंधन 69 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 11 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 सीटों पर 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई. सुबह 8:30 बजे EVM खुलीं. मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. शुरुआती रुझान में महायुति को भारी बढ़त दिख रही है.
#WATCH | Counting of postal ballots for #MaharashtraElection2024 begins. Visuals from the strong room of a counting centre in Satara. pic.twitter.com/YczP59VUP2
— ANI (@ANI) November 23, 2024
सत्तारूढ़ महायुति में शामिल भाजपा ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.