Mumbai : महाराष्ट्र के अकोला में तूफानी हवा और बारिश से भारी नुकसान हुआ है. बालापुर तहसील के पारस इलाके में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर परिसर के टिन शेड पर विशाल पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से शेड टूट गया और वहां मौजूद लोग उसके नीचे दब गये. शेड के नीचे दबने के कारण 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. जबकि 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज अकोला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गयी. (पढ़ें, जमशेदपुर : कदमा में दो गुटों में विवाद के बाद इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू)
राहत-बचाव टीम को करनी पड़ी काफी मशक्कत
घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत-बचाव टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही मलबे को हटाने के लिए जेसीबी भी बुलायी गयी. लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण राहत-बचाव टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, तूफानी हवा और बारिश के कारण मंदिर के शेड के नीचे 40 लोग मौजूद थे. तभी विशाल पेड़ शेड पर गिर गया और शेड टूट गया. शेड के नीचे दबने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में हुई. वहीं 33 घायलों का इलाज अकोला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
अकोला जिल्ह्यातील पारस येथे एका धार्मिक समारंभासाठी काही लोक एकत्र आले असता, टिनाच्या शेडवर झाड कोसळून झालेल्या दुर्घटनेत काही भाविकांचा मृत्यू झाल्याचे वृत्त वेदनादायी आहे.
मी त्यांना विनम्र श्रद्धांजली अर्पण करतो.
जिल्हाधिकारी आणि पोलिस अधीक्षक यांनी तातडीने घटनास्थळी भेट दिली…— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 9, 2023
डिप्टी सीएम ने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक प्रकट किया
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना में कुछ श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया. फडणवीस ने लिखा कि यह घटना दर्दनाक है. मैं उनके प्रति विनम्र सम्मान व्यक्त करता हूं. आगे लिखा कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का समय पर इलाज सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में से कुछ को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामूली चोटों का इलाज बालापुर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कदमा में तीन घंटे बाद स्थिति सामान्य, डीसी और एसएसपी ने मोर्चा संभाला, अब तक 60 गिरफ्तार
Leave a Reply