Ranchi : ipl से बाहर होने के बाद धोनी रांची लौट आये हैं, धोनी फिलहाल अपने शहर रांची में ही हैं और रांची में अरसे बाद वह सड़कों पर अपनी बाइक की सवारी करते दिखे. बताते चलें कि Ipl में इस बार धोनी की टीम का प्रदर्षण अच्छा नहीं रहा. चेन्नई की टीम पहली बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी. माही ने अर्से बाद अपने शहर में बाइक की सवारी की.
अर्सों बाद सड़क पर निकले माही
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार उनकी एक झलक प्रशंसकों को रांची के सड़कों पर देखने को मिली. सिमलिया स्थित आवास से निकलकर महेंद्र सिंह धोनी बाइक की सवारी करते दिखे. हालांकि, उनके प्रशंसक ने चलते बाइक के पीछे से यह तस्वीर ली है. महेंद्र सिंह धोनी अपने सबसे पुराने बाइक यामहा की सवारी करते दिखें. माही के एक दोस्त से बात करने पर उन्होंनें बताया कि माही अपनी पुरानी यादें ताजा करने के लिए बाइक से निकले थे.