Maithan : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति देख फ्रांस से मैथन पहुंचे फ्रांसीसी दंपत्ति भाव विभोर हो गये. दंपत्ति केम्मी एवं शिल्पी ने कहा कि उनको ऐसी भक्ति और आस्था अपने देश फ्रांस में देखने को नहीं मिलती है. कहा कि छठ घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को उदीयमान सूर्यदेव को अर्ध्य देते देख आश्चर्यचकित भी हैं और काफी प्रभावित भी. कहा कि काफी सौभाग्य की बात है कि भारत की सनातन संस्कृति को देखने और उसका अनुभव प्राप्त करने का मौका मिला. कहा कि अपने मोबाइल पर व्रतधारियों की तस्वीर कैद कर ली है. इसे अपने साथ लेकर जायेंगे. बता दें कि फ्रांसीसी दंपत्ति केम्मी एवं शिल्पी मैथन डैम घूमने आये थे. इस दौरान उन्होंने छठ पूजा देखा.