Ranchi : नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आज मंईयां सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने योजना के तहत झारखंड के करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में 2500 रुपये सम्मान राशि ट्रांसफर की. खाते में पहली बार 2500 मिलने पर महिलाएं खुशी से झूम उठीं. सभी ने अपनी-अपनी जगहों से तख्तियां हिलाकर सीएम हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जमकर आतिशबाजी की गयी.
राज्यभर की 56 लाख 61 हजार 791 लाभार्थियों के खाते में 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपये की राशि स्थानांतरित की गयी. इसमें उत्तरी छोटानागपुर प्रमडंल के 500.81 करोड़, दक्षिणी छोटानागुर प्रमडंल के 230.35 करोड़, पलामू प्रमडंल के 190.01 करोड़, संथाल परगना प्रमडंल के 320.87 करोड़ और कोल्हान प्रमंडल के 173.8 करोड़ शामिल हैं.
राजकीय शोक के कारण 28 दिसंबर को नहीं हुआ था कार्यक्रम
बताते चलें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह पहले 28 दिसंबर को होने वाला था. लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह निधन के बाद राज्य में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गयी थी. जिसके कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. हालांकि 26-27 दिसंबर को टेस्ट के तौर पर हर जिले की महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे.
Super