Kolkata : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वर्चुअल बैठक होनी है. कोरोना वैक्सीन को लेकर देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे. उसमें ममता बनर्जी को भी शामिल होना है. बैठक एक दिन पूर्व सोमवार को ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर वैक्सीन उपलब्ध कराने में देरी करने का आरोप लगाया है.
इसे पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा जमीन घोटाला, कांग्रेस और पीडीपी नेताओं के नाम
बांकुड़ा में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र कब से कह रहा है कि कोरोना की वैक्सीन ला रहे हैं और छह से आठ महीने बीत गए. हमारी सरकार जरूरतमंदों को वैक्सीन देने को तैयार है. किसके पास से वैक्सीन लेना होगा, हमें बताया जाए, हमलोग लेकर सबको वैक्सीन देंगे.
इसे भी पढ़ें- एयरफोर्स में नौकरी का सुनहरा अवसर, रैली बहाली में शामिल हो सकते हैं झारखंड के स्टूडेंट्स
दरअसल मंगलवार को कोरोना वैक्सिन को लेकर सीएम की प्रधानमंत्री के साथ बैठक होनी है. उसके पहले ममता बनर्जी का इस तरह का बयान इस बात का संकेत है कि बंगाल प्रशासन वैक्सीन को आम लोगों तक उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.