Kolkata : बुधवार को नंदीग्राम में चुनावी अभियान के दौरान सीएम ममता बनर्जी हादसे का शिकार हो गईं. उनको पैर में चोट आई. इसके बाद राजनीति भी गर्म हो गई. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उनपर हमला कराया गया है. वहीं भाजपा ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है. चुनाव आयोग ने भी इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है.
इसे भी पढ़ें : रांची में जल्द दौड़ेगी स्मार्ट सिटी की स्मार्ट बसें
ममता बनर्जी के सारे कार्यक्रम रद्द
पैर में चोट के कारण ममता बनर्जी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया गया. रात लगभग पौने बजे कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया. वहां छह डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी ममता का हाल-चाल जानने के लिए एसएसकेएम हॉस्पिटल पहुंचे. अस्पताल के बाहर टीएमसी समर्थकों का हुजूम उमड़ गया है. ममता के पैर में चोट के कारण सूजन है और काफी दर्द भी है. टीएमसी ने कहा है कि हमले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी.
बीजेपी ने कहा, पुलिसकर्मियों के रहते हमला कैसे हो गया
ममता के चोटिल होने को लेकर बीजेपी ने पुलिस और प्रशासन पर हमला बोला. बीजेपी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन क्या कर रहा था. सीएम की सुरक्षा में तैनात लोग क्या कर रहे थे. बीजेपी नेता और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सब कुछ ममता की सहानुभूति पाने की कोशिश है क्योंकि उनकी बंगाल से जमीन खिसक गई है. वह नाटक कर रही हैं. उन पर हमले की बात कोई सोच नहीं सकता. 200-300 पुलिसकर्मियों के होते हुए उन पर हमला कैसे हो गया.
नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले ममता शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं. फिर उन्होंने हल्दिया में पदयात्रा निकालकर पर्चा भरा. नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने सभी को शुक्रिया कहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल गुरुवार को उनकी पार्टी मैनिफेस्टो जारी कर रही है और हम जीतेंगे.इससे पहले बीजेपी ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन दाखिल करने के दौरान पुलिसकर्मियों के सादे ड्रेस में होने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. आयोग को दिए अपनी शिकायत में बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस राज्य में टीएमसी कैडर की तरह काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : राज्य में जल्द शुरू होगी माइंस लीज आवंटन की प्रक्रिया : सचिव