दुबे की पत्नी अनामिका के खिलाफ 420 समेत 6 धाराओं के तहत केस दर्ज
बंगाल में भाजपा का मैदान में कम, मीडिया में हल्ला अधिक है
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आप सभी ने लोकसभा में को वोट दिया. सभा में आये लोगों से पूछा, क्या आपका सांसद आपसे मिलने जाता है? क्या उन्होंने आपको कुछ दिया है? ममता ने कहा कि वे(भाजपा) चुनाव से पहले झूठे वादे करेंगे और एक बार चुनाव खत्म हो जायेगा तो भाग जायेंगे. कहा कि बंगाल में भाजपा का मैदान में कम, मीडिया में हल्ला अधिक है. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-settles-a-village-within-four-kilometers-in-arunachal-pradesh-satellite-photos-surfaced-bjp-congress-stagnant/19191/">चीनने अरुणाचल प्रदेश में साढ़े चार किलोमीटर अंदर गांव बसाया, सैटलाइट तस्वीरें सामने आयी, भाजपा-कांग्रेस में ठनी
फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाये हैं
भाजपा पर आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्ष को डराने और धमकाने के लिए भाजपा आईटी का इस्तेमाल कर रही है. फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाये हैं. भाजपा नक्सलियों से कहीं ज्यादा खतरनाक है. भाजपा ने बिरसा मुंडा का अपमान किया. वे कहते हैं कि बंगाल, लेकिन वे वोट के लिए कंगाल हैं. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-released-the-booklet-titled-three-black-laws-the-blood-of-agriculture-said-i-am-not-afraid-of-narendra-modi/19142/">राहुलने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता

Leave a Comment