Search

पुरुलिया रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा को नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक करार दिया

Kolkata : भारतीय जनता पार्टी नक्सलियों से कहीं ज्यादा खतरनाक है. पश्चिम बंगाल की सीएम  ममता बनर्जी ने पुरुलिया में आयोजित रैली में यह बात कह भाजपा पर करारा हमला किया. बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही भाजपा-टीएमसी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा पर लोगों से झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. इसे भी पढ़ें : निशिकांत">https://lagatar.in/case-filed-against-nishikant-dubeys-wife-anamika-under-6-sections-including-420/19198/">निशिकांत

दुबे की पत्नी अनामिका के खिलाफ 420 समेत 6 धाराओं के तहत केस दर्ज

बंगाल में भाजपा का मैदान में कम, मीडिया में हल्ला अधिक है

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आप सभी ने लोकसभा में को वोट दिया. सभा में आये लोगों से पूछा, क्या आपका सांसद आपसे मिलने जाता है?  क्या उन्होंने आपको कुछ दिया है?  ममता ने कहा कि वे(भाजपा) चुनाव से पहले झूठे वादे करेंगे और एक बार चुनाव खत्म हो जायेगा तो  भाग जायेंगे. कहा कि बंगाल में भाजपा का मैदान में कम, मीडिया में हल्ला अधिक है. इसे भी पढ़ें :  चीन">https://lagatar.in/china-settles-a-village-within-four-kilometers-in-arunachal-pradesh-satellite-photos-surfaced-bjp-congress-stagnant/19191/">चीन

ने अरुणाचल प्रदेश में साढ़े चार किलोमीटर अंदर गांव बसाया, सैटलाइट तस्वीरें सामने आयी, भाजपा-कांग्रेस में ठनी

फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाये हैं

भाजपा पर आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्ष को डराने और धमकाने के लिए भाजपा आईटी का इस्तेमाल कर रही है. फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाये हैं. भाजपा  नक्सलियों से कहीं ज्यादा खतरनाक है. भाजपा ने बिरसा मुंडा का अपमान किया. वे कहते हैं कि बंगाल, लेकिन वे वोट के लिए कंगाल हैं. इसे भी पढ़ें :  राहुल">https://lagatar.in/rahul-released-the-booklet-titled-three-black-laws-the-blood-of-agriculture-said-i-am-not-afraid-of-narendra-modi/19142/">राहुल

ने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता

भाजपा ने एक्ट्रेस सयोनी घोष को धमकाया

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 लाख देने का वादा किया था, क्या आप में से किसी को भी मिला है?  भाजपा को  दंगाई करार देते हुए कहा कि  बंगाल में यह सब नहीं चलने देंगे. ममता ने एक्ट्रेस सयोनी घोष को लेकर भाजपा पर तंज कसा,  कहा कि भाजपा ने एक्ट्रेस सयोनी घोष को धमकाया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा अगर बंगला फिल्म उद्योग के किसी को धमकाने या छूने की हिम्मत करती है तो हम देख लेंगे. सयोनी घोष मेरी ग्रैंड बेटी की तरह हैं. जान लें कि    भाजपा नेता तथागत रॉय ने सयोनी घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि पुरुलिया रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक समय अपना आपा खो दिया.   कुछ लोग अपनी मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे.  यह देख ममता ने कहा कि भाजपा समर्थक उनकी रैलियों में घुसपैठ कर रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp