Ranchi : बीजेपी( BJP )ने मांडर उपचुनाव( Mandar by-election) के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष और मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर(Gangotri Kujur)को मांडर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गंगोत्री कुजूर के नाम की घोषणा की है. इससे पहले गुरुवार को रांची स्थिति प्रदेश बीजेपी मुख्यालय(BJP Office) में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम की चर्चा हुई, जिसमें गंगोत्री कुजूर का नाम सबसे आगे किया गया था. मेयर आशा लकड़ा और पूर्व आईपीएस डॉ अरूण उरांव के नाम की भी चर्चा हुई थी. बैठक के बाद प्रदेश चुनाव समिति ने नामों की अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी थी. पढ़ें – पूजा सिंघल प्रकरण : प्रेम प्रकाश और उसकी पत्नी से दूसरे दिन भी ईडी की पूछताछ जारी
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान यासीन मलिक को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में गुहार लगायेगा
मांडर में पहली बार गंगोत्री ने ही बीजेपी को दिलाई थी जीत
गंगोत्री कुजूर ने 2014 में पहली बार मांडर में बीजेपी को जीत दिलाई थी. वे 2014 से 2019 तक मांडर की विधायक रहीं. 2019 में उनका टिकट काट दिया गया था और उनकी जगह बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक देवकुमार धान (Devkumar Dhan) को टिकट दिया था. गौरतलब है कि मांडर विधानसभा सीट पर कांग्रेस(Congress) की पकड़ सबसे ज्यादा मजबूत है. 1957 से अबतक 5 बार कांग्रेस पार्टी मांडर से चुनाव जीत चुकी है. उसके बाद बंधु तिर्की (Bandhu Tirki) ने वहां अपना जनाधार बनाया. वे मांडर से यूजीडीपी, जेएचजेएएम और जेवीएम से चुनाव जीत चुके हैं. 2014 में उन्हें बीजेपी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने ही मात दी थी. एक बार फिर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व ने गंगोत्री पर भरोसा दिखाया है.
इसे भी पढ़ें – नारायण मूर्ति की नसीहत, आईपीओ कोई मजाक नहीं, जिम्मेदारी है, कंपनियां इसे फंडिंग जुटाने का नया दौर ना समझें
कौन हैं गंगोत्री कुजूर

गंगोत्री कुजूर ने 1988 में रांची यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है. 2014 से 2019 तक वे मांडर से बीजेपी की विधायक रही हैं. वे राज्य सूचना आयुक्त पद पर भी रह चुकी हैं. 2020 में सरना स्थल से मिट्टी एकत्र कर अयोध्या में भूमि पूजन के लिए भेजने के एक मामले में उनके खिलाफ रांची के चान्हो थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था. फिलहाल गंगोत्री कुजूर बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. उनके पति दूरसंचार विभाग के रिटायर्ड अधिकारी है. उनकी दो बेटियां है. दोनों शादी-शुदा हैं.

इसे भी पढ़ें – TVNL की एक यूनिट ठप, 160 मेगावाट बिजली की कमी, सोमवार से शुरू हो सकती है सप्लाई