Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर जासूसी के आरोप पर लगाए जाने पर एनडीए भी हमलावर है. अब जदयू और बीजेपी की ओर से तेजस्वी यादव पर पलटवार किया जा रहा है. इसमें अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मंगल पांडेय भी कूद पड़े हैं. पांडेय ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे दवा एक्सपायरी हो जाता है तो उस दवा का कोई काम नहीं रह जाता है. दवा अनुपयोगी हो जाता है. इस तरह जिस सज्जन का नाम आपने लिया वो राजनीति में एक्सपायरी दवा की तरह हो गए हैं. मंगल पांडे ने तेजस्वी का नाम लिए बिना ही कहा कि वो भी अनुपयोगी हो गए हैं. क्योंकि उनको बहुत कम उम्र में बिहार की जनता ने देख लिया कि पिता की परछाई से वह बाहर निकल नहीं पाए और पिता की छाया में ही राजनीति करके पिता ने जिस पदचिन्ह को राजनीति में छोड़ा था.
वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार विमर्श चल रहा है
कहा कि जैसे अपराध, गुंडागर्दी, अपराधियों को समर्थन, अपराधियों को संरक्षण, भ्रष्टाचार, परिवारवाद इस रास्ता पर वह आगे बढ़े हैं, तो जनता उनको रिजेक्ट कर चुकी है. वह एक्सपायर दवा की तरह अनुपयोगी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में वह क्या बोलते हैं, क्या करते हैं. इसका कोई मतलब अब नहीं है. बिहार की जनता का साफ संदेश है लोकसभा चुनाव में कि हमें एनडीए पसंद है. हमें नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का नेतृत्व पसंद है. बाकी राजनीति करना है तो घूमते रहे. वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर मंगल पांडे ने कहा कि यह काफी गंभीर विषय है. पूरे देश में सभी राजनीतिक दलों के बीच इस पर विचार विमर्श चल रहा है. विचार विमर्श पूर्व में भी हुआ है. सभी राजनीतिक दलों का सुझाव लिया गया है. देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति गठित है. उस समिति ने एक रिपोर्ट तैयार किया था और सभी राजनीतिक दलों से विचार विमर्श करने के उपरांत जो विचार बनेगा, उस पर कोई भी निर्णय होगा.
इसे भी पढ़ें – स्कूल बसों में महिला शिक्षक या वार्डन होनी चाहिए, ताकि सुनिश्चित हो कि बच्चे सुरक्षित घर पहुंचे : हाईकोर्ट
Leave a Reply